Hot Posts

6/recent/ticker-posts

IndusInd Bank घोटाले में EOW ने पूर्व अधिकारियों को किया समन

 मुंबई - IndusInd Bank में 1,960 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बैंक के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

पूर्व डिप्टी CEO अरुण खुराना को 22 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया है, जबकि पूर्व CFO गोविंद जैन को 24 सितंबर को आने के लिए निर्देश दिया गया है।

इस पूरे मामले में अरुण खुराना को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। बैंक की आंतरिक जांच में पता चला था कि डेरिवेटिव लेन-देन में हिसाब-किताब में गड़बड़ी हुई थी। इस वजह से बैंक का भारी नुकसान हुआ था। जब ये सब बातें सामने आईं तो खुराना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

EOW के अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए वित्तीय फैसले लिए थे। इससे बैंक को भारी नुकसान हुआ है। अब इस मामले में उनकी क्या भूमिका थी, यह जानने के लिए EOW उनसे पूछताछ करने वाली है।

यह मामला IndusInd Bank जैसे बड़े निजी बैंक के लिए बेहद चिंताजनक है। फिलहाल बैंक जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहा है।

यह एक विकसित होती कहानी है और जांच के आगे बढ़ने के साथ और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments